लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा रविवार को ताबड़तोड़ कई मंत्रियों की बर्खास्तगी के बाद समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने 24 अक्टूबर को बड़ी बैठक बुलाई है।
बैठक में पार्टी के सभी विधायक, एमएलसी और मंत्री बुलाए गए है।। पार्टी के सभी प्रत्याशियों, सभी पूर्व सांसदों और पूर्व विधायकों को भी बुलाया गया है।
पार्टी के सभी ब्लॉक प्रमुखों को भी मुलायम सिंह ने बुलाया है। सपा सूत्रों की मानें तो सोमवार को होने वाली बैठक में मुलायम सिंह के साथ शिवपाल भी मौजूद रहेंगे।