वाराणसी। बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए स्पर्श दर्शन को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। अब श्रद्धालु ज्योर्तिलिंग के आरघा से झांकी दर्शन करेंगे। यह निर्णय मंदिर प्रशासन की एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद लिया गया है, जो गर्भगृह में एक महिला के गिरने की घटना के बाद किया गया।
मंगलवार को स्पर्श दर्शन के दौरान एक महिला गर्भगृह में ज्योर्तिलिंग के आरघा में गिर गई, जिससे मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया था। यह घटना मंदिर के लाइव प्रसारण के दौरान रिकॉर्ड हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मंदिर प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।मंदिर प्रशासन ने बैठक में घटना की गंभीरता को देखते हुए दोषी कर्मचारियों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा और दर्शन की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए स्पर्श दर्शन पर रोक लगाते हुए आरघा दर्शन की व्यवस्था लागू की गई है।
प्रशासन ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आगे के निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे। फिलहाल मंदिर में दर्शन के दौरान कोई अन्य अप्रिय घटना न हो, इसके लिए मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal