“गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में 300 लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जानें मुख्यमंत्री के निर्देश और उठाए गए मुद्दे।”
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में करीब 300 लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निर्देश दिया कि जन समस्याओं के निस्तारण में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी मामले में जानबूझकर देरी की गई या किसी पीड़ित की समस्या को हल करने में अनदेखी हुई, तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव 2024 में बीजेपी और सपा ने झोंकी ताकत, मीरापुर में सबसे ज्यादा नामांकन
जनता दर्शन में प्रमुख निर्देश और उठाए गए मुद्दे
1. समस्याओं का निस्तारण और अधिकारियों की जवाबदेही
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि किसी भी पीड़ित की समस्या के निस्तारण में देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
2. जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ
मुख्यमंत्री ने जनता को आश्वासन दिया कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने खासतौर पर भूमि कब्जा और आवास से वंचित लोगों के मामलों में अधिकारियों को निर्देश दिया कि जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया जाए।
3. स्वास्थ्य सहायता
जनता दर्शन में कई लोग आर्थिक मदद की मांग लेकर आए थे, खासकर इलाज के लिए। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि अस्पताल की इस्टीमेट प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए, ताकि जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके।
4. गोसेवा
मंदिर दर्शन के बाद मुख्यमंत्री मंदिर परिसर की गोशाला में पहुंचे, जहां उन्होंने गोवंश को गुड़ खिलाया और उनकी देखभाल का जायजा लिया। सीएम ने गोशाला के कार्यकर्ताओं से गोवंश की सेहत और पोषण के बारे में जानकारी ली और उनकी देखभाल के निर्देश दिए।
उपस्थित जनता को भरोसा
मुख्यमंत्री ने जनता को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी हर समस्या का निवारण करेगी। उन्होंने कहा कि किसी को भी परेशान होने या चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, हर समस्या का समयबद्ध और निष्पक्ष समाधान किया जाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal