“दिवाली पर घर लौटने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने खुशखबरी दी है। दिल्ली, मुंबई, और हावड़ा रूट की ट्रेनों में तत्काल कोटे की 1280 अतिरिक्त सीटें बढ़ाई गई हैं, जिससे यात्रियों को कंफर्म सीट मिलने में सुविधा होगी।”
लखनऊ। त्योहार के सीजन में यात्रियों की भीड़ और बढ़ती वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने दिल्ली, मुंबई और हावड़ा रूट की ट्रेनों में तत्काल कोटे की 1280 अतिरिक्त सीटें बढ़ाने की घोषणा की है। वर्तमान में इन मार्गों पर तत्काल कोटे में कुल 5400 सीटें उपलब्ध हैं, जो बढ़कर अब 6680 हो जाएंगी। इस फैसले से दिवाली पर घर लौटने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें : जनता की मदद में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई, सीएम योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश
मुख्य बिंदु:-
तत्काल कोटे में वृद्धि
दिवाली के मौके पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली, मुंबई और हावड़ा मार्गों की ट्रेनों में 1280 सीटें बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस कदम से तत्काल कोटे की कुल सीटें 5400 से बढ़कर 6680 हो जाएंगी।
यात्रियों को होगी सुविधा
त्योहारों पर वेटिंग लिस्ट लंबी होने के कारण यात्रियों को कंफर्म सीट मिलने में कठिनाई होती थी। नई सीटों की वृद्धि से खासकर त्योहार के दौरान यात्रा करने वालों को लाभ मिलेगा, जिससे उन्हें अपनी योजना में बदलाव करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
राहत का कारण
रेलवे का यह कदम दिवाली पर घर आने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। लंबी दूरी के प्रमुख मार्गों पर सीटें बढ़ाकर रेलवे यात्रियों को वेटिंग से बचाने का प्रयास कर रहा है। इससे पहले भी रेलवे त्योहारों पर स्पेशल ट्रेनें चला चुका है, और अब इस नई योजना के तहत तत्काल कोटे में सीटों की वृद्धि की गई है।
प्रमुख रूट्स
यह वृद्धि मुख्यतः दिल्ली, मुंबई, और हावड़ा रूट की ट्रेनों में की गई है, जो सबसे व्यस्त मार्गों में गिने जाते हैं। इन मार्गों पर सीटों की अधिक मांग के चलते रेलवे ने इस कोटे में वृद्धि की है।