“गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में मैनपुरी से आए नौशाद अली ने सीएम योगी से मिलने न देने पर मोबाइल टॉवर पर चढ़कर हंगामा किया। उसे पुलिस ने सुरक्षित नीचे उतारा।”
गोरखपुर। गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब मैनपुरी से आया युवक नौशाद अली मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। नौशाद का आरोप था कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए आया था, लेकिन उसे जनता दर्शन में शामिल नहीं होने दिया गया। इस पर विरोध जताते हुए वह मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया, जिससे मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उतारा।
यह भी पढ़ें : जनता की मदद में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई, सीएम योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश
नौशाद का मामला और मकसद
मैनपुरी निवासी नौशाद अली ने छह साल पहले सनातन धर्म अपनाया और अब मंदिर में सेवा कार्य करते हैं। अपने ही धर्म के कुछ लोगों द्वारा उसके खिलाफ झूठे आरोप लगाए जाने की शिकायत लेकर वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने आया था।
मुख्यमंत्री से मुलाकात में बाधा
नौशाद का आरोप है कि उसे मुख्यमंत्री से मिलने से सुरक्षा कर्मियों ने रोका। इसके विरोध में उसने मोबाइल टॉवर पर चढ़ने का निर्णय लिया। इस घटना के बाद मंदिर में अफरातफरी मच गई और पुलिस तथा सुरक्षा बल उसे नीचे उतारने में जुट गए।
अफरा-तफरी का माहौल
नौशाद के टॉवर पर चढ़ने से मंदिर परिसर में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सकुशल नीचे उतारा और फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।
धर्मांतरण और संघर्ष
नौशाद ने बताया कि उसने सनातन धर्म अपनाने के बाद से मंदिर में सेवा का काम किया और कांवड़ यात्रा में भी भाग लिया। लेकिन उसके पूर्व धर्म के कुछ लोगों ने उसके खिलाफ आपराधिक केस दर्ज कर उसे जेल भिजवाने की कोशिश की। यही शिकायत लेकर वह मुख्यमंत्री से मिलना चाहता था।