Friday , January 10 2025

वृद्ध ने की नहर में छलांग लगाकर ख़ुदकुशी

khuमेरठ। किसी मज़बूरी के तहत नहर में कूदने वाले वृद्ध को कुछ युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए जिन्दा निकाल लिया लेकिन पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते वृद्ध की मौत हो गई।

बाद में पुलिस पहुंची और मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी।

शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे सरधना-दौराला रोड पर गंग नहर के पुल से एक वृद्ध ने नहर में छलांग लगा ली। कुछ लोगों ने यह नजारा देखा तो शोर मचाया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में जतिन पुत्र सुरेश निवासी चिरोड़ी उसे बचाने के लिए नहर में कूद गया।

वहां मौजूद बिजली कर्मी प्रभात, इरशाद, अनिल, जयपाल आदि भी रस्सा लेकर उधर दौड़ पडे और नहर में वृद्ध को बचाने का प्रयास कर रहे जतिन की मदद की।

सभी लोगों ने भारी मशक्कत के बाद वृद्ध को नहर से जिन्दा निकालने में कामयाबी हासिल कर ली, जिसके बाद उन्होंने पुलिस कन्ट्रोल रूम 100 नम्बर व स्वास्थ्य विभाग की 108 एम्बुलेंस को फोन करके मामले की जानकारी दी लेकिन एक घंटे तक भी पुलिस व एम्बुलेंस नहीं पहुँंच सकी, जिसके चलते वृद्ध की साँसे थम गई। नहर के पुल से सरधना थाना व अस्पताल मात्र एक किलो मीटर की दूरी पर है।

पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से हुई वृद्ध की मौत के बाद वहां मौजूद लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष बताई गई है। मृतक की जेब से मात्र बीस रूपये मिले है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com