जगदलपुर। नक्सलियों के पीएलजीए सप्ताह के पहले दिन प्रदेश के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया जिसे बेहतर उपचार के लिए हेलीकाप्टर से रायपुर रैफर करने की जानकारी दी है।
चिंतलनार थाना क्षेंत्र के सुरपनगुड़ा के पास माओवादियों से मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान राजेश तोमर घायल हो गया।
मुठभेड़ के बाद घायल जवान को चिंतलनार कैम्प लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया।
सीआरपीएफ के जवान गश्त में निकले थे जहां घात लगाए नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया था जब जवानों ने जवाबी कार्रवाई की तो नक्सली भाग खड़े हुए।