चाईबासा| चक्रधरपुर मंडल के रनिंग और अन्य विभागों में कार्यरत रेलकर्मियों को वर्ष 2013-14, 2014-15 और 2015-16 का टीए, ओवर टाइम और एजुकेशन भत्ता मद में बकाया लगभग 20 करोड़ रुपये का भुगतान दिसंबर के वेतन के साथ किया जाएगा।
रेलवे मेंस कांग्रेस मंडल रनिंग शाखा के शाखा परिषद् के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने कहा कि पिछले माह मेंस कांग्रेस ने चक्रधरपुर मंडल में शिकायत संग्रह सप्ताह आयोजित की गई थी।
इसमें रेल कर्मचारियों की समस्यायों की सूची मंडल रेल प्रबंधक को थमाकर उनके जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की गई थी, जो ज्यादातर एरियर भुगतान से सम्बधित थी। इस प्रयास के लिए मेंस कांग्रेस ने मंडल रेल प्रबंधक को धन्यवाद दिया।