मुंबई। स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां चौथे टेस्ट में शानदार जीत के नायक रहे कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘स्पेशल विश’ दी है। भारतीय कप्तान को अपना एक गीत समर्पित किया है।टीम इंडिया की जीत पर सुर कोकिला लता हमेशा ट्वीट कर बधाई देती हैं। वानखेड़े स्टेडियम हो रहे टेस्ट सीरीज में जब टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 की बढ़त हासिल की तो लता ने मुबारकबाद देने के नए तरीके के तहत धाकड़ बल्लेबाज को अपना गीत समर्पित किया।
चौथे टेस्ट में जीत के बाद लता ने ट्वीट करते हुए कहा, नमस्कार हम तीसरा टेस्ट मैच बहुत आसानी से जीत गए। मैं पूरी टीम का अभिनंदन करती हूं। उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि वह खासतौर से विराट कोहली को बधाई देना चाहती हैं जिन्होंने 235 रन बनाए।
उन्होंने एक गाना विराट के लिए पोस्ट किया । गाने के बोल थे ‘आकाश के उस पास भी आकाश है, आकाश पे बहते समय की तरह बहते रहो जैसे बहे ये हवा। ‘लता के इस ट्वीट पर हालांकि भारतीय कप्तान का कोई जवाब नहीं आया। मैच में भारत को पारी और 36 रनों से जीत मिली।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal