Sunday , January 12 2025
तेजस एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस देरी, लखनऊ दिल्ली ट्रेन, तेजस एक्सप्रेस हर्जाना, तेजस एक्सप्रेस मुआवजा नीति, तेजस एक्सप्रेस लेट, तेजस एक्सप्रेस कैंसल, रेलवे कंजेशन, ट्रेन देरी, Tejas Express delay, Tejas Express compensation policy, Tejas Express cancellation, Lucknow Delhi train, Railway congestion, Tejas Express record delay, Tejas Express passenger complaint, train delay issues, Tejas Express compensation, तेजस एक्सप्रेस देरी, लखनऊ दिल्ली तेजस, तेजस एक्सप्रेस हर्जाना नीति, तेजस एक्सप्रेस मुआवजा, तेजस एक्सप्रेस लेट हो रही है, ट्रेन देरी के कारण, Tejas Express late, Tejas Express compensation, train cancellation Tejas, Lucknow Delhi Tejas Express, railway congestion problems, Tejas Express delay compensation policy, train delay issues, Tejas Express passengers complaints,

तेजस एक्सप्रेस ने तोड़ा रिकॉर्ड, लखनऊ से दिल्ली तक 13 घंटे की देरी

लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस 82501/82502 अब लेट होने के मामलों में नया रिकॉर्ड बना रही है। हाल ही में, शुक्रवार को यह ट्रेन लखनऊ से दिल्ली जाते समय करीब पांच घंटे की देरी से पहुंची थी। इसके बाद, वापसी में यह ट्रेन 13 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची। यह ट्रेन आमतौर पर रात 10:05 बजे लखनऊ पहुंचती है, लेकिन शुक्रवार की रात यह शनिवार की सुबह 11:24 बजे पहुंची। इस कारण शनिवार को इस ट्रेन को दोनों ओर से कैंसल करना पड़ा।

इस लेटलतीफी का मुख्य कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में ट्रेनों का अत्यधिक कंजेशन है। खासकर, जब तेजस एक्सप्रेस लखनऊ से निकलती है, तो राजधानी एक्सप्रेस को समय पर निकालने की मजबूरी होती है, जिससे तेजस को देरी का सामना करना पड़ता है। तेजस एक्सप्रेस की लेट होने की स्थिति अब आम हो चुकी है।

हालांकि, इससे पहले, इस ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को रेलवे द्वारा मुआवजा दिया जाता था, लेकिन हाल ही में रेलवे ने यह हर्जाना देने की नीति खत्म कर दी है। इससे यात्रियों में असंतोष फैल गया है। अब यात्रियों को इस लेट होने के बावजूद कोई मुआवजा नहीं मिलता।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों के लिए बढ़ते यात्री दबाव और ट्रैक पर कंजेशन के कारण इन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद, तेजस एक्सप्रेस की देरी से यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और इसकी व्यवस्थाओं में सुधार की आवश्यकता महसूस हो रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com