Sunday , January 12 2025
महाकुम्भ मेला, महाकुम्भ व्यवस्थाएं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पाकिस्तान की तारीफ, भारत के त्योहार, महाकुम्भ प्रशासन, मुस्लिम जमात, शहाबुद्दीन रजवी, कुम्भ मेला, Kumbh Mela, UP CM Yogi Adityanath, Kumbh Mela arrangements, India-Pakistan relations, religious festivals, cultural power of India, administration strength of India, worldwide Kumbh Mela praise, Kumbh Mela in Pakistan, Kumbh Mela India, Yogi Adityanath praise, महाकुम्भ मेला व्यवस्थाएं, कुम्भ मेला भारत, पाकिस्तान में महाकुम्भ की सराहना, योगी आदित्यनाथ की योजना, महाकुम्भ की भव्यता, शहाबुद्दीन रजवी की टिप्पणी, कुम्भ मेले की अंतरराष्ट्रीय तारीफ, भारत का सांस्कृतिक सामर्थ्य, प्रशासन की ताकत, महाकुम्भ मेला पाकिस्तान में चर्चित, Kumbh Mela arrangements, Kumbh Mela in Pakistan, Yogi Adityanath praise, cultural strength of India, worldwide Kumbh Mela admiration, Shahauddin Rajvi's comment on Kumbh Mela,

महाकुम्भ मेले की व्यवस्थाओं ने दुनियाभर में मचाई धूम, पाकिस्तान ने भी की सराहना

महाकुम्भनगर/बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने महाकुम्भ मेले की शानदार तैयारियों और व्यवस्थाओं की जमकर प्रशंसा की है। रविवार को जारी एक वीडियो में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महाकुम्भ मेले के आयोजन में किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस भव्य आयोजन ने न केवल भारत बल्कि दुनिया भर के लोगों को प्रभावित किया है।

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी लोग महाकुम्भ मेले की व्यवस्थाओं से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान, जो अक्सर भारत की आलोचना करता रहा है, इस बार सोशल मीडिया के जरिए महाकुम्भ मेले की सजावट, रखरखाव और सुविधाओं को देखकर भारत की तारीफ कर रहा है।

मौलाना ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ मेले में श्रद्धालुओं के लिए भोजन, ठहरने और स्नान की बेहतरीन व्यवस्थाएं की हैं। इस आयोजन की भव्यता और सुचारु प्रबंधन को देखकर हर कोई प्रभावित है। उन्होंने कहा, “यह योगी जी की दूरदर्शी योजना और टीम वर्क का परिणाम है कि महाकुम्भ मेले ने न केवल भारतीयों बल्कि दुनिया के हर कोने में लोगों का दिल जीता है।”

मौलाना ने कहा कि पाकिस्तान, जो हमेशा भारत की आलोचना करने और नकारात्मक टिप्पणी करने के लिए जाना जाता है, अब महाकुम्भ मेले की तैयारियों को देखकर भारत की तारीफ करने पर मजबूर हो गया है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के नेता और जनता सोशल मीडिया पर महाकुम्भ मेले की व्यवस्थाओं की खुलकर तारीफ कर रहे हैं। यह साबित करता है कि भारत ने इस आयोजन से पूरी दुनिया को प्रभावित किया है।”

महाकुम्भ मेला न केवल एक धार्मिक आयोजन है बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक और प्रशासनिक ताकत का उदाहरण भी है। मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा, “इस मेले की तैयारियों ने यह दिखा दिया है कि भारत अपने त्योहारों और धार्मिक आयोजनों को कितनी भव्यता और निपुणता से संपन्न कर सकता है।”

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com