Sunday , January 12 2025
टीबी अभियान, सघन टीबी अभियान, उत्तर प्रदेश टीबी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, टीबी स्क्रीनिंग, 100 दिवसीय टीबी अभियान, निक्षय शिविर, टीबी मरीज, यूपी में टीबी, क्षय रोग, 35 लाख लोगों की स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य जागरूकता, TB Campaign, UP TB Campaign, TB screening, TB patients, Uttar Pradesh TB initiative, TB elimination, TB awareness, Nikshay Camp, TB awareness campaign, TB in UP, Chief Minister Yogi Adityanath,सघन टीबी अभियान यूपी, टीबी मरीजों की जांच, टीबी स्क्रीनिंग शिविर, निक्षय शिविर, योगी आदित्यनाथ टीबी अभियान, टीबी जागरूकता अभियान, टीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य सेवाएं यूपी, TB Campaign UP, TB screening camps, TB patient identification, Nikshay camp UP, TB awareness in UP, TB elimination campaign, TB treatment in Uttar Pradesh,
सीएम के निर्देश पर हुई जांच

यूपी में सघन टीबी अभियान, 35 लाख लोगों की स्क्रीनिंग में 9,340 मरीज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान शुरू किया गया है। सात दिसंबर से शुरू हुए इस अभियान के पहले महीने में प्रदेश के 15 जनपदों में लगभग 35 लाख लोगों की टीबी के संभावित लक्षणों के आधार पर स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 9,340 लोगों में टीबी की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है।

राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र भटनागर के अनुसार, सर्वाधिक 1175 मरीज सीतापुर में पाए गए, जबकि सबसे कम 258 मरीज अमेठी में मिले। अन्य जनपदों में सिद्धार्थनगर में 900, रामपुर में 858, बाराबंकी में 800 और रायबरेली में 711 टीबी मरीज पंजीकृत हुए हैं।

टीबी के उन्मूलन के उद्देश्य से, इन 15 जनपदों में 71,000 निक्षय शिविर लगाए गए, जिनमें से 3723 शिविर 52 निक्षय वाहनों के द्वारा लगाए गए। इसके साथ ही 29,290 निक्षय मित्रों ने 50,705 टीबी मरीजों को गोद लिया और 2201 पोषण पोटली वितरित की। इस अभियान के तहत व्यापक जनजागरूकता फैलाने का कार्य भी किया जा रहा है और स्वयंसेवी संस्थाएं इसमें सक्रिय रूप से सहयोग कर रही हैं।

डॉ. भटनागर ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद प्रदेश के सभी 75 जिलों में यह अभियान अब चल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि उच्च जोखिम वाले समूहों में 60 साल से अधिक आयु के लोग, डायबिटीज और एचआईवी के रोगी, कुपोषित जनसंख्या और धूम्रपान या नशा करने वाले लोग शामिल हैं। मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता के परिणामस्वरूप इस अभियान से प्रदेश में टीबी उन्मूलन में निश्चित सफलता मिलेगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com