मेरठ में एडीजी कार्यालय में तैनात सीओ गोपनीय राजीव गुप्ता का पर्स जेलचुंगी पुलिस चौकी के पास बदमाशों ने उड़ा लिया। उन्होंने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसमें पर्स में पांच हजार रुपये और महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल थे।
राजीव गुप्ता धनतेरस पर खरीदारी के लिए जेलचुंगी स्थित किशन बर्तन स्टोर पहुंचे थे, जहां उनकी पेंट की जेब से पर्स चोरी कर लिया गया। पर्स में दो डेबिट कार्ड, एक क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पुलिस आईडी कार्ड और नकद रुपये थे।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पुलिस अधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल उठता है। पुलिस चौकी के निकट हुई इस वारदात ने बदमाशों के साहस को चुनौती दी है।