1 नवंबर को उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिले में आतंकियों ने 14 राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर हमले की कोशिश की। रात लगभग साढ़े नौ बजे हुए इस हमले में आतंकियों ने गोलाबारी की, लेकिन जवानों की जवाबी कार्रवाई के कारण वे भाग निकले। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
इससे पहले, बडगाम जिले में आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के दो प्रवासी मजदूरों को गोली मारी, जिससे वे घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
हालिया समय में कश्मीर घाटी में यह आतंकवादियों द्वारा किया गया पांचवां हमला है। 24 अक्टूबर को गुलमर्ग के पास हुए हमले में दो सैनिक शहीद हुए थे। 18 से 24 अक्टूबर के बीच कई अन्य हमलों में श्रमिकों को भी निशाना बनाया गया।