नई दिल्ली। केंद्र सरकार देश में कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए नईं घोषणाएं की है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
ऐलान किया कि डिजिटल लेन-देन पर 0.75 % की छूट मिलेगी। डिजिटल तरीके से पेट्रोल पंपों पर भुगतान करने पर 0.75 %की छूट दी जाएगी।
वित्तमंत्री ने रेलवे के क्षेत्र में भी रेल यात्रियों को ई पेमेंट करने पर जोर दिया है। रेलवे की विभिन्न ईकाइयों में ई पेमेंट करने पर छूट दिया जाएगा। रेलवे में MST पास, लोकल ट्रेन पास के लिए डिजिटल तरीके से पेमेंट करने पर 0.5 % छूट। रेलवे में यह छूट 1 जनवरी 2017 से लागू होगी, शुरुआत मुंबई क उप-नगरीय रेलवे से की जाएगी।
रेलवे की अन्य सुविधाओं जैसे रिटायरिंग रूम, कैटरिंग इत्यादि का पेमेंट डिजिटल तरीके से करने पर 5%प्रतिशत छूट दिया जाएगा।
राष्ट्रीय राजमार्गों पर डिजिटल तरीके से टोल चुकाने पर 10 % की छूट दी जाएगी। डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए 1 लाख गांवों को चिन्हित किया गया है।
10 हजार से ज्यादा आबादी वाली जगह पर मुफ्त में पीओएस मशीनें सरकार उपलब्धकराएगी। सरकारी क्षेत्र की बीमा कंपनियों के कस्टमर पोर्टल से इंश्योरेंस लेने पर जनरल इंश्योरेंस पर 10%,लाइफ इंश्योरेंस पर 8% की छूट का ऐलान किया।
गुरुवार को सरकार ने संसद में ऐलान किया था कि क्रेडिट अथवा डेबिट कार्ड से 2,000 तक के भुगतान पर कोई सर्विस टैक्स(ST) नहीं देना होगा। रेलवे, बसों और मेट्रो में 10 दिसंबर से 500 रुपए के पुराने नोट नहीं लिए जाएंगे।