नई दिल्ली। नोटबंदी से आम जनता की परेशानी को देखते हुए एक कंपनी ने 500 के पुराने नोट की कीमत 600 रुपए लगाई है। यह ऑफर टेलीनॉर इंडिया द्वारा दिया जा रहा है।
टेलीकॉम कंपनी टेलीनॉर इंडिया के इस ऑफर के तहत पुराना 500 रुपए के नोट से रिचार्ज पर 600 रुपए का टॉकटाइम दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने 7 रुपए का विशेष रिचार्ज कूपन भी पेश किया है, जिससे 25 पैसे प्रति मिनट की दर से 28 दिनों तक कॉल किया जा सकेगा।
टेलीनॉर भारत नॉर्वे कि टेलीनॉर नामक कंपनी का हिस्सा है। इसका पूर्व नाम यूनिनॉर था, जो एक भारतीय मोबाइल सेवा प्रदान करने वाली कंपनी थी। इसका मुख्यालय गुड़गांव हरियाणा में था।