Monday , April 29 2024

कोहरे का कहर जारी, गुरुवार तक 37 ट्रेनें रद्द

ko1नई दिल्ली। घने कोहरे का कहर पूरे उत्तर भारत में जारी है जिसके चलते रेलवे ने गुरुवार तक राजधानी, दुरंतो सहित 37 ट्रेनें रद्द कर दी हैं।

कई ट्रेनों की अप और डाउन दोनों सेवाओं को रद्द किया जा रहा है क्योंकि ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से चल रही हैं और अपने गंतव्य तक पहुंचने में दोगुना समय लगा रही हैं। 

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने यहां बताया कि खराब मौसम के चलते मंगलवार को 17 ट्रेनें रद्द की गई हैं।

इनमें भुवनेश्वर राजधानी, पूर्वा एक्सप्रेस, जम्मू तवी एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, दिल्ली-मंडुवाडीह एक्सप्रेस, फिरोजपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, छिंदवारा एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, आगरा-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, जन नायक एक्सप्रेस, अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस, देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, पदमावत एक्सप्रेस, जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि कोहरे के चलते बुधवार की भी 12 ट्रेनें रद्द की गई हैं। इनमें चेन्नई जीटी एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस, हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, राजेन्द्र नगर अर्चना एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-मानिकपुर उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, छिंदवाड़ा-सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस, फैजाबाद एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस, अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी की अप एडं डाउन सेवाएं शामिल हैं।

इसी प्रकार गुरुवार को जिन 7 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वे हैं लखनऊ-चेन्नई एक्सप्रेस, दिल्ली-हैदराबाद एक्सप्रेस, मानिकपुर- निजामुद्दीन उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, सराय रोहिल्ला-फिरोजपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस, दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस है।

गौरतलब है कि सर्दी के मौसम में जहां लगातार गिर रहे तापमान और कोहरे ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त करके रख दिया है, यातायात व्यवस्था भी बुरी तरह से प्रभावित है। रेलवे अधिकारियों ने ड्राइवरों को सख्त हिदायत दे रखी है कि वे कोहरे में ट्रेन को तेज न दौड़ाएं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com