Thursday , January 9 2025

UP में अराजकता का माहौल व्याप्त : साध्वी

saएटा। भाजपा  की परिवर्तन यात्रा ने मंगलवार को मारहरा ब्लॉक क्षेत्र से जिले में प्रवेश किया। इसके बाद यात्रा मिरहची कस्बा पर आकर समाप्त हुई।

यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में केंन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति एवं भाजपा विधान मंडल दल के नेता सुरेश खन्ना एवं एटा के सासंद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया उपस्थित रहे, जिनका जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा फूलमालाओं से जोशीला स्वागत किया गया।

परिवर्तन यात्रा विधानसभा क्षेत्र मारहरा के गांव पिवारी से आरंभ की गई, जो कि नगला ककरेट होकर कस्बा मारहरा पहुंची जहां पार्टी समर्थकों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत कर मिरहची की ओर रवाना किया गया।

यात्रा कुटैना माफी के गेट पर रोकी गई, परिवर्तन यात्रा में शिरकत करने आयी साध्वी निरंजन ज्योति का दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।

इसी दौरान सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश की बागडोर लरनिंग लाइसेंस के चालक को सौपी गई, जिससे वह सत्ता का अच्छा संचालन करने में सक्षम नहीं हैं।

यात्रा को कस्बा के श्रीराम पैलेस पर रोककर स्वागत किया गया, वहीं मिरहची कस्बा के मुख्य चौराहे पर यात्रा को संबोधित करते हुए साध्वी द्वारा कहा गया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में अराजकता का माहौल व्याप्त है, हर ओर सफाई कर्मी से लेकर बड़े अधिकारी तक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। जिससे मुक्ति को प्रदेश में भाजपा का शासन लाना जरूरी है।

भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ व परिवर्तन यात्रा के जिला प्रभारी पंकज चौहान ने बताया कि यात्रा जलेसर विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करने के उपरान्त देर रात्रि एटा आकर विश्राम करेगी।

यहां 14 व 15 दिसम्बर को विश्राम के बाद 16 को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली के उपरान्त यात्रा अलीगंज विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करती हुई फर्रूखाबाद जिले की ओर रवाना हो जाएगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com