Thursday , December 5 2024

लखनऊ की ऐतिहासिक पतंगबाजी का जादू: ऑस्ट्रेलिया और दुबई तक पहुँच

लखनऊ की ऐतिहासिक पतंगबाजी का जादू

लखनऊ। लखनऊ की पतंगबाजी का इतिहास 250 साल पुराना है। नवाब आसिफ-उद-दौला के दौर से चली आ रही यह परंपरा आज भी जीवित है, और हर साल दिवाली के दूसरे दिन ‘जमघट’ के रूप में मनाई जाती है।

लखनऊकी पतंगबाजी का उपयोग अंग्रेजों के विरोध में किया गया था। 1928 में कैसरबाग में आयोजित अंग्रेजों की एक बैठक में ‘साइमन गो बैक’ का संदेश देने के लिए सफेद पतंगों का उपयोग हुआ था।

पतंगों का उपयोग प्रेम संदेश भेजने के लिए किया जाता था, जिसमें युवक-युवती अपने प्यार के संदेश लिखकर एक-दूसरे तक पहुंचाते थे।

इस साल लखनऊ की पतंगों पर ‘Save Tree, Save Life’ का संदेश लिखा गया है, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास है।

लखनऊ की पतंगों को अब दुबई, सऊदी अरब, और ऑस्ट्रेलिया तक भेजा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तस्वीर वाली पतंगों की बाजार में बहुत मांग है, विशेष रूप से जी20 थीम पर आधारित पतंगों की।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com