Thursday , January 9 2025

जिम्मेदारियों से बचना चाहती है नवीन सरकार : BJP

 

nnnभुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी ने बीजद के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा था कि ओडिशा में कैसलेस लेन देन को लेकर राज्य में इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी है।

पार्टी ने कहा है कि गत 17 सालों से बीजद सरकार में होने के बाद भी राज्य में इंटरनेट जैसी सुविधा उपलब्ध न करा पाना नवीन सरकार के निकम्मेपन को ही प्रमाणित करता है।

पार्टी के प्रदेश महासचिव पृथ्वीराज हरिचंदन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बीजद के प्रवक्ता ने कहा है कि भुवनेश्वर से तीस किमी जाने के बाद इंटरनेट नहीं है। ऐसे में कैसलेस लेन-देन कैसे संभव होगा ।

हरिचंदन ने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जुन 2015 में सूचना प्रौद्यगिकी विभाग के समीक्षा बैठक में कहा था कि शीघ्र समस्त पंचायतों को ब्रोड बैंड से जोड़ दिया जाएगा । लग भग डेढ साल बाद मुख्य मंत्री के उस घोषणा का क्या हुआ । बीजद प्रवक्ता का बयान नवीन सरकार के निकम्मेपन की स्वीकारोक्ति है।

श्री हरिचंदन ने कहा कि नवीन सरकार ने सैम पिट्रोडा को तकनीकी सलाहाकार बनाने के बाद पिट्रोडा की उपस्थिति में जनवरी 2016 में कहा था कि समस्त पंचायतों को इनफार्मेसन सुपर हाइवे आप्टिक के माध्यम से पहुंचाया जाएगा ।

मुख्यमंत्री के उस घोषणा का क्या हुआ । उन्होंने पूछा कि सैम पिट्रोडा कहां गये और इंटरनेट हाइवे का क्या हुआ । राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बचने का प्रयास कर रही है ।

राज्य सरकार को चाहिए कि राज्य में बैंकों के शाखा, एटीएम, माइक्रो एटीएम, बैंकिंग करेस्पोंडेंट के जरिये लोगों को कैसे कैसलेस ट्रांजैक्सन को कैसे बढावा दिया जा सकेगा इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com