कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी 19 जनवरी को दो दिवसीय जिला दौरे पर बांकुडा जायेंगी। तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री 19 की सुबह हेलीकाप्टर से बांकुडा के लिए रवाना होंगी। दो दिवसीय दौरा संपन्न कर 20 दिसम्बर की रात कोलकाता लौटेंगी।
प्राशसनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 19 की दोपहर बांकुडा के खातरा ब्लाक स्थित फुरकुसुमा में ममता जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगी।
अगले दिन यानि 20 दिसम्बर को मुकुटमणि इलाके में सरकारी अधिकारियों के साथ ममता की बैठक होगी। बांकुडा के बाद मुख्यमंत्री 21 दिसम्बर को पूर्व मेदिनिपुर जिले का दौरा भी करेंगी। 21 को जिले के कोलाघाट में ममता प्रशासनिक अधिकारियों से सरकारी परियोजनाओं की प्रगति को लेकर चर्चा करेंगी।
इसके अलावा आगामी छह जनवरी को ममता कोलकाता के टाउन हाल में राज्य स्तरीय प्रशासनिक बैठक करेंगी। इस बैठक में ममता के सभी मंत्रिमंडल सहयोगी, सभी विभागों के सचिव, संयुक्त सचिव तथा विशेष सचिवों के अलावा सभी जिलों के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे।