Friday , January 10 2025

कांग्रेस ने किया UP चुनाव समिति का गठन

ami-kangresनई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 36 सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर को चुनाव समिति का अध्यक्ष और निर्मल खत्री को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सहमति से इस 36 सदस्यीय चुनाव समिति में शीला दीक्षित, प्रदीप माथुर, संजय सिंह, प्रमोद तिवारी, श्रीप्रकाश जयसवाल, सलमान खुर्शीद, पीएल पुनिया, मोहसिना किदवई, आर.पी.एन सिंह, जतिन प्रसाद, प्रदीप जैन आदित्य, संजय कपूर, राजाराम पाल, ग्यादीन अनुरागी, लाल चंद निषाद, युसुफ कुरैशी, अब्दुल मन्नान अंसारी, ओम प्रकाश रावत, चौधरी बिजेंद्र सिंह, अजय राय, अनु टंडन, इमरान मसूद, भगवती प्रसाद और सिराज मेंहदी आदि कांग्रेस नेताओं को शामिल किया गया है।

इससे पहले उत्तर-प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज बब्बर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष भी नियुक्त किया था, साथ ही चार वरिष्ठ उपाध्यक्षों की नियुक्ति की गई थी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com