इस्लामाबाद। पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके बच्चों ने सुप्रीम कोर्ट में पनामा मामले की सुनवाई से एक दिन पहले अपने वकील बदल दिए। अब अदालत में प्रधानमंत्री शरीफ का प्रतिनिधित्व अधिवक्ता मखदूम अली खान करेंगे।
शरीफ के पुत्र हसन और हुसैन नवाज का प्रतिनिधित्व सलमान अकरम राजा और उनकी पुत्री मरियम नवाज का प्रतिनिधित्व शाहिद हामिद करेंगे।
पांच न्यायाधीशों की वृहद पीठ पनामागेट मामले पर सुनवाई कर रही है। दाखिल याचिका में आरोप लगाया है कि पनामा कंपनी के लीक दस्तावेजों के अनुसार, शरीफ के परिवार ने गलत तरीके से एकत्र किए गए धन से लंदन में फ्लैट खरीदे और यह सब कुछ विदेशों में पंजीकृत कंपनियों के जरिये किया गया।
दस्तावेजों के अनुसार, शरीफ के चार में से तीन बच्चे मरियम, हसन और हुसैन विदेशों में पंजीकृत कंपनियों के मालिक हैं अथवा उनके पास कई कंपनियों के लिए लेनदेन का अधिकार है।