हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा उत्तराखंड में सियासी जमीन तलाश रही हैं।
मूल रुप से उत्तरकाशी की रहने वाली अपर्णा ने कहा कि उत्तराखंड में पार्टी को कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मजबूत करना है। चुनाव की कमान किसके हाथ होगी यह सपा प्रमुख मुलायम ¨सह यादव को तय करना है।
अपर्णा ने कहा कि 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा उत्तराखंड में तीसरा विकल्प बनेगी। कहा कि सपा में कार्यकर्ताओं का सम्मान है। पार्टी राम मनोहर लोहिया के समाजवाद की नीति पर चलकर सभी के हित के लिए कार्य कर रही है।
उत्तराखंड को कांग्रेस व भाजपा ने बारी बारी से लूटा है। आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की उत्तराखंड में अहम भूमिका होगी। कहा वे पार्टी के लिए समर्पित हैं।
पार्टी नेतृत्व जो भी जिम्मेदारी देगा उसको आदेश मानकर निभाएंगी। वहीं कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड की बेटी और उप्र की बहू अपर्णा यादव के नेतृत्व करने की दावेदारी के नारे भी लगाए।