Saturday , December 28 2024
रेलवे कनेक्टिविटी परियोजनाएं, ₹7,927 करोड़ रेलवे बजट, मल्टीट्रैकिंग रेलवे परियोजना, रेल नेटवर्क सुधार, CO2 उत्सर्जन में कटौती, Railway connectivity projects, ₹7,927 crore railway budget, Multitracking railway projects, Improved rail network India, CO2 emissions reduction railway, रेलवे परियोजना 2024, रेलवे मल्टीट्रैकिंग, पर्यावरण अनुकूल रेलवे, CO2 उत्सर्जन कम रेलवे, भारत रेल नेटवर्क अपडेट, Indian railway project 2024, Railway multitracking updates, Eco-friendly railway projects, Reduced CO2 emissions railway, Rail network upgrade India,
रेलवे कनेक्टिविटी परियोजनाएं

रेलवे कनेक्टिविटी सुधारने के लिए ₹7,927 करोड़ की तीन मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी

नई दिल्ली। कैबिनेट बैठक में रेलवे कनेक्टिविटी सुधारने के लिए ₹7,927 करोड़ की संयुक्त लागत से तीन बड़ी मल्टीट्रैकिंग रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। यह कदम देश में रेल नेटवर्क को अधिक कुशल, तेज़ और पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।इन परियोजनाओं का मुख्य उद्देश्य न केवल रेल यात्रा को आसान बनाना है, बल्कि लॉजिस्टिक लागत को भी कम करना है। इसके अतिरिक्त, यह पहल भारत के तेल आयात को घटाने और CO2 उत्सर्जन में कमी लाने में मदद करेगी।

1. यात्रा आसान होगी:

नई लाइनों से भीड़भाड़ कम होगी और यात्रा समय घटेगा।

2. लॉजिस्टिक लागत में कमी:

बेहतर ट्रैकिंग और तेज़ ट्रांसपोर्टेशन के कारण उद्योगों और व्यापारियों के लिए माल ढुलाई सस्ती होगी।

3. पर्यावरण संरक्षण:

कम तेल खपत और CO2 उत्सर्जन में कटौती से पर्यावरण को लाभ पहुंचेगा।

4. सतत विकास:

यह परियोजना भारत के ग्रीन एनर्जी और टिकाऊ विकास लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करेगी।सरकार का उद्देश्य रेलवे के माध्यम से अधिक कार्बन-तटस्थ और ऊर्जा-कुशल परिवहन प्रणाली स्थापित करना है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com