धनबाद। झारखंड में धनबाद जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने बलियापुर में लगभग 300 क्यूबिक फीट अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त किया हैं।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने बलियापुर में लगभग 300 क्यूबिक फीट अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त किए हैं।
अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने बताया कि अंचल अधिकारी बलियापुर सुदीप कुमार के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को बलियापुर थाना क्षेत्र के सिंघियाटांड तथा मोको में जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में सिंघियाटांड से 100 – 100 क्यूबिक फीट अवैध बालू लदे 2 ट्रैक्टर एवं मोको से 100 क्यूबिक फीट अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया।
जब्त ट्रक को बलियापुर थाना को सुपुर्द किया गया है तथा वाहन, वाहन के मालिक तथा इस कार्य में संलिप्त अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।