Saturday , September 21 2024
अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की पांच मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद की गई है | उक्त सभी वाहनों की रिपोर्ट अलग अलग थानों में दर्ज है |

चोरी के 6 दुपहिया वाहनों के साथ तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

बिजनौर | थाना शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी के 6 दो पहिया वाहनों के साथ तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है | पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के बाद किरतपुर रोड पर तीन अभियुक्तगण हेमेन्द्र सिंह उर्फ छोटू पुत्र भोपाल सिंह निवासी बाटपुरा थाना हल्दौर जनपद बिजनौर, शैलभ उर्फ सिद्दार्थ पुत्र लोकेन्द्र सिंह निवासी अमाननगर थाना किरतपुर जनपद बिजनौर, अरुण कुमार पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी गाँव झलरी थाना शहर कोतवाली को चोरी की एक स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया है | अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की पांच मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद की गई है | उक्त सभी वाहनों की रिपोर्ट अलग अलग थानों में दर्ज है |

ALSO READ: महिला की मौत पर परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह भीड़-भाड़ वाली जगहों से वाहन चोरी करते हैं। एक मोटरसाइकिल बिजनौर के प्रिमीनेन्ट कोचिंग सेंटर के सामने से 20 सितम्बर को तथा दस दिन पहले वीमार्ट सोपिंग काम्लेक्स के बाहर से व एक महिना पहले गोपाल नर्सिंग होम के सामने से चोरी की थी | इसके अलावा एक मोटरसाइकिल दो दिन पहले ही बिजनौर स्टेशन के बाहर से तथा बीस दिन पहले हल्दौर स्टेशन के बाहर से उठाई थी | सभी मोटरसाइकिल ग्राहक नहीं मिलने के कारण अभी तक बिक नही पाई थी | अभियुक्तों ने बताया कि बाइकों को बेचने के लिए वह मुजफ्फरनगर तथा हरिद्वार में ग्राहकों के सम्पर्क में थे | इनके अलावा इनके साथी शिवम् पुत्र तेजपाल निवासी गाँव आदोपुर थाना कोतवाली शहर, छोटू पुत्र राजवीर सिंह निवासी ज्ञान विहार कालोनी थाना कोतवाली बिजनौर, तथा रजत पुत्र चंदन निवासी गाँव रडावली थाना पुरकाजी जनपद मुज़फ्फरनगर के नाम भी प्रकाश में आये हैं | जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं |

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com