लखनऊ। समाजवादी पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर शिवपाल और अखिलेश यादव के बीच फिर से टकराव की संभावना तेज़ हो गई है। CM अखिलेश यादव ने पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह से मुलाकात करके 403 उम्मीदवारों की अपनी सूची सौंपी है। जबकि इससे पूर्व में सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने 175 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुके हैं।
अखिलेश की सूची में अंसारी बंधुओं, अतीक अहमद और अमनमणि को बाहर रखा गया है । वहीं पार्टी के 35-40 मंत्रियों के टिकट काट दिए गए हैं। जिसके तहत अखिलेश की लिस्ट टकराव का कारण बन सकती है।
सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने पहले ही ट्वीट करके कहा था कि सीएम का चुनाव विधायक दल ही करेगा और पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।