Sunday , November 24 2024

सबरीमाला मंदिर में भगदड़ मचने से 31 श्रद्धालु घायल

sabrimalaकेरल। केरल के सबरीमाला मंदिर में रात भगदड़ मच जाने से श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे का कारण रस्सी से बना बैरीकेडिंग टूट गया। बैरीकेडिंग टूटने से लोग एक दूसरे पर गिरने पड़ने लगे, और भगदड़ मच गई।

इस हादसे 31 श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है। इनमें से 11 को कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। घायलों की हालत स्थिर है।

हादसे में घायल हुए कई लोगों को पंपा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंदिर में प्रवेश की कोशिश के दौरान यह हादसा हुआ। यह घटना रविवार शाम करीब 7 बजे हुई। NDRF की टीम घटनास्थल पर राहत कार्य में जुटी हुई है। स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश जारी है।

इस हादसे में घायल हुए लोग दक्षिण भारत के कई राज्यों से सबरीमाला मंदिर दर्शन के लिए आए हुए थे। मालूम हो कि इस समय लाखों की तादाद में श्रद्धालु तीर्थ यात्रा के लिए सबरीमाला पहुंचते हैं।

केरल का प्रसिद्ध सबरीमाला श्री धर्म संस्था मंदिर का नाम बदलकर अब सबरीमाला श्री अयप्पास्वामी मंदिर कर दिया गया है। देश और दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु हर साल इस मंदिर में आते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com