नई दिल्ली। राज्यसभा से TMC सांसद मिथुन चक्रवर्ती ने आज इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि सासंद मिथुन ने अपने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है। उनका डेढ़ साल का कार्यकाल बचा हुआ था
वे राज्यसभा में कई बार पत्र देकर छुट्टी की मांग कर चुके हैं। इसलिए उन्होंने अब राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि सारधा कांड में नाम आने के बाद से ही मिथुन चक्रवर्ती ने सांसद पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी। मिथुन चक्रवर्ती की जगह पर किसे सांसद बनाया जाएगा, यह फिलहाल तय नहीं है।