नई दिल्ली। टीएमसी नेता और लोकसभा सांसद कल्याण बनर्जी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ एक रैली के दौरान कहा कि कोलकाता से ऐसा आंदोलन उठेगा कि मोदी चूहे के बच्चे की तरह गुजरात भाग जाएंगे। टीएमसी लगातार नोटबंदी का विरोध कर रही है।
सांसद पर कार्रवाई की मांग
भाजपा की बंगाल यूनिट की ओर से कल्याण बनर्जी के खिलाफ हुगली के श्रीरामपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। भाजपा का कहना है कि पुलिस टीएमसी नेता के खिलाफ कार्रवाई करे। शिकायत में यह भी कहा गया कि पीएम को टीएमसी सांसद ने हिजड़ा भी कहा। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
माफी मांगने से इनकार
टीएमसी सांसद का कहना है कि जिस तरीके से पीएम व्यवहार कर रहे हैं, उस हालत में ऐसे कमेंट तो आएंगे ही। यह मेरा विचार है, मुझे नहीं लगता कि माफी मांगनी चाहिए। भाजपा नेता चाहें तो मुझे पीटने की कोशिश कर सकते हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal