Saturday , April 19 2025

व्यापारियों के ऊपर नहीं लगेगा अतिरिक्त लाइसेंस शुल्क

लखनऊ। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद माहेश्वरी ने महापौर सुषमा खर्कवाल से मुलाकात की। जिस पर वहां पर मौजूद राज्यसभा सदस्य डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि व्यापारियों के ऊपर कोई अतिरिक्त लाइसेंस शुल्क नहीं लगाया जाएगा।

नहीं लगेगा अतिरिक्त लाइसेंस शुल्क

जिस पर नगर आयुक्त ने भी बताया कि जो कमेटी बनाई गई थी उसने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि व्यापारियों के ऊपर कोई अतिरिक्त लाइसेंस शुल्क नहीं लगाया जाए। महापौर ने कहा कि हमारी कल बात लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा से भी हुई थी जिस पर हमने उनको आश्वासन दिया था कि कमेटी गठित कर दी गई है। क्योंकि लखनऊ शहर के व्यापारियों की समस्या को समझा और अपने पार्षदों के द्वारा सुझाए गए सुझाव को वापस लिया।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ‘जल संचय जनभागीदारी’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com