Wednesday , January 1 2025
Western Railway will run 6 pairs of Ganpati special

6 जोड़ी गणपति स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगी पश्चिम रेलवे

मुंबई। गणेशोत्सव के दौरान यात्रियों की सुविधा तथा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा वाया वसई रोड, पनवेल और रोहा स्टेशनों से विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराये पर 6 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के 56 फेरों का परिचालन किया जा रहा है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, गणपति स्‍पेशल ट्रेनों में ट्रेन संख्‍या 09001/09002 मुंबई सेंट्रल-ठोकुर साप्ताहिक स्पेशल (06 फेरे), ट्रेन संख्‍या 09009/09010 मुंबई सेंट्रल-सावंतवाड़ी रोड स्पेशल (26 फेरे), (मंगलवार/ बुधवार को छोड़कर), ट्रेन संख्‍या 09015/09016 बांद्रा टर्मिनस-कुडाल साप्ताहिक स्पेशल (06 फेरे), ट्रेन संख्‍या 09412/09411 अहमदाबाद-कुडाल साप्ताहिक स्पेशल (06 फेरे), ट्रेन संख्‍या 09150/09149 विश्वामित्री-कुडाल साप्ताहिक स्पेशल (06 फेरे) एवं ट्रेन संख्‍या 09424/09423 अहमदाबाद-मंगलुरु साप्ताहिक स्पेशल (06 फेरे) का समावेश है। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

YOU MAY ALSO READ: मिस्र में भारत के एएलएच ध्रुव मार्क-III का बहुमुखी प्रदर्शन

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com