मुंबई। भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए मुंबई की ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है। यातायात नियम तोड़ने वालों से ट्रैफिक पुलिस कर्मी नकद में जुर्माना नहीं ले सकता बल्कि डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए जुर्माना वसूल किया जायेगा। मुंबई में तकरीबन 6000 चालान रोजाना कटते हैं।
मुंबई ट्रैफिक पुलिस के मुखिया और सहआयुक्त मिलिंद भारम्बे ने बताया कि वहां भी अधिकृत एजेंसी के प्रतिनिधि पैसे लेंगे। किसी भी हालात में कोई भी ट्रैफिक पुलिस वाला नकद नहीं जमा करेगा।
इसकी शुरुआत 1 जनवरी से शुरू की गई। चौकी पर भी रुपये जमा करने की व्यवस्था भी सिर्फ कुछ समय तक के लिए है क्योंकि बहुत से टेम्पो ट्रक, ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों के पास क्रेडिट या डेबिट कार्ड नहीं हैं।