रायबरेली-अयोध्या हाइवे पर एक गंभीर सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन दोस्तों की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार की देर शाम तब हुआ जब तीनों युवक बाइक पर थे और शादी के कार्ड बांटने के लिए निकले थे। मृतकों में अमित (28), आकाश (18) और राजकुमार (26) शामिल हैं।
Read it Also :- रेजिडेंट डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च
ये सभी युवक मोहनगंज थाना क्षेत्र के शंकरगंज गांव के निवासी थे। वे अमित के भाई किशन की शादी के कार्ड बांटने के लिए निकले थे। जब वे जगदीशपुर क्षेत्र में हाइवे पर नौडाड गांव के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस भयानक टक्कर में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि एक मृतक ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और परिजनों को बुलाया गया है। एसएचओ धीरेंद्र यादव ने कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
यह घटना ग्रामीणों के लिए एक बड़ा सदमा है, और स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मामले की जांच की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal