पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बहराइच। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में रविवार को फंदे से लटकती एक युवक और एक युवती की लाश मिली। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। दोनों के शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवती की आत्महत्या के मामले में उसके भाई ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।3
ALSO READ: महिला की मौत पर परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार
जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में शिवपुरी बैरागी पुरवा के मजरा मिश्रण पुरवा में आज सुबह डाली 23 वर्ष का शव घर के बड़ेर में फंदे से लटका मिला। शव को फंदे से लटका देख परिजन बदहवास हो गए। परिजनों ने इसकी जानकारी युवती के मायके में दी। सूचना पाकर मायके के लोग भी गांव पहुंच गए। उधर पुलिस को भी सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवती के भाई ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसी के चलते आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर कैसरगंज थाना क्षेत्र में रविवार को कुरसंडा गांव निवासी सौरभ 20 वर्ष का शव गांव से बाहर थोड़ी दूरी पर स्थित एक नीम के पेड़ की डाल से लटका पाया गया। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने परिजनों को दी। परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को डाल से नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन युवक की आत्महत्या को संदिग्ध बता रहे हैं।