हरदोई । यह घटनाएं उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मझिला थाना क्षेत्र से सामने आई हैं, जहां दो अलग-अलग गांवों में दुखद घटनाओं के कारण परिजनों पर शोक का पहाड़ टूट पड़ा है। पहली घटना में, ग्राम टुमुर्की निवासी इरफान (45) पुत्र रफ़ी, अर्जुन के पेड़ की डाल काटते समय पैर फिसलने से गिर गए। गंभीर रूप से घायल होने के बाद, परिजन उन्हें शाहजहांपुर इलाज के लिए ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इरफान की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
Read it also :- बीडीओ के निरीक्षण में नशे में धुत मिले प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक
दूसरी घटना मझिला थाने के गांव ढकिया में हुई, जहां राजेंद्र की 18 वर्षीय पुत्री रीमा ने घर के सामने नीम के पेड़ पर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोरी की आत्महत्या के मामले की जांच की जा रही है, हालांकि परिजन इस घटना पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
मझिला थाने के एसओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की जांच की जा रही है।