Thursday , December 5 2024
Women's T20 World Cup: Exciting match between India and Pakistan today

महिला टी-20 वर्ल्ड कप: आज भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला

नई दिल्ली। महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 3 बजे किया जाएगा। फैंस इस हाईवोल्टेज मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी।

Read it also :- बीडीओ के निरीक्षण में नशे में धुत मिले प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक

भारत और पाकिस्तान की टीमें पहले ही एक-एक मैच खेल चुकी हैं। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना की टीम ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को मात दी थी। भारत के लिए आज का मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि हार की स्थिति में टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 12 मैचों में जीत हासिल की है। आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम साबित हो सकता है।

भारत की टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन।

पाकिस्तान की टीम:
फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तुबा हसन।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com