“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस पर यू-विन पोर्टल लॉन्च किया, जो देशभर में गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाकर हर बच्चे तक वैक्सीन पहुँचाने में मदद करेगा। साथ ही, आयुष्मान योजना में 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी शामिल किया गया है।“
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी ने धनतेरस के मौके पर यू-विन पोर्टल को लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य देश के हर कोने में टीकाकरण को सुलभ बनाना है। इस पोर्टल के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और जन्म से 16 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण डिजिटल रिकॉर्ड में रखा जाएगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी बच्चे तक वैक्सीन की कमी न हो और गंभीर बीमारियों के लिए टीकाकरण समय पर हो सके।
यू-विन पोर्टल की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह एक डिजिटल सिस्टम के माध्यम से टीकाकरण को सुगम बनाएगा। स्वास्थ्य कर्मियों को यह जानकारी आसानी से मिल पाएगी कि किसे और कब वैक्सीन की आवश्यकता है, जिससे उन्हें समय पर टीकाकरण करने में मदद मिलेगी।
इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री ने यह भी घोषणा की कि आयुष्मान भारत योजना में 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी शामिल किया गया है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस के मौके पर यू-विन पोर्टल लॉन्च कर देश के स्वास्थ्य ढांचे को एक नई दिशा दी है। यह पोर्टल गर्भवती महिलाओं और 16 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण का डिजिटल रिकॉर्ड रखेगा, जिससे उन्हें गंभीर बीमारियों से लड़ने में मदद मिलेगी। इससे टीकाकरण प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और स्वास्थ्य कर्मियों को आसानी से पता चलेगा कि कौन से बच्चे और महिलाएं टीकाकरण के लिए पात्र हैं।
प्रधानमंत्री ने साथ ही आयुष्मान भारत योजना का भी विस्तार किया है, जिसमें अब 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को शामिल किया गया है।
“विश्ववार्ता परिवार की तरफ से आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ”
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए हमारे विश्ववार्ता पर बने रहें…..
रिपोर्ट -मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal