Friday , May 2 2025
यूपी बांदा छात्रा हत्या मामले में इलाके में गुस्सा, सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग।

BA छात्रा की निर्मम हत्या से कांपा यूपी, आरोपियों की तलाश तेज

यूपी बांदा छात्रा हत्या के मामले ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। बीए की पढ़ाई कर रही एक छात्रा का पहले अपहरण किया गया और फिर पीट-पीटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। यह दिल दहला देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सामने आई है, जिसने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्रा कॉलेज से घर लौट रही थी तभी रास्ते में अज्ञात लोगों ने उसे अगवा कर लिया। बाद में उसका शव गंभीर चोटों के साथ मिला। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवती के शरीर पर कई निशान थे, जिससे साफ है कि उसे बेरहमी से पीटा गया था। (vishwavarta.com)

परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि समय रहते अगर कार्रवाई होती तो बेटी की जान बचाई जा सकती थी। घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश है, लोगों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए कड़ी सजा की मांग की है।

यूपी बांदा छात्रा हत्या की इस घटना को लेकर विपक्ष ने योगी सरकार पर हमला बोला है। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और अन्य दलों ने ट्वीट कर सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि “उत्तर प्रदेश में जंगलराज है, बहन-बेटियां असुरक्षित हैं।” वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है।

स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। घटना की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी है।

यह घटना न सिर्फ प्रशासन बल्कि समाज के लिए भी एक चेतावनी है कि बेटियों की सुरक्षा अब भी एक गंभीर चुनौती बनी हुई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com