मेरठ। BJP फायर ब्रांड नेताओं में शामिल उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने खुद को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बताया है। मेरठ के एक कार्यक्रम में जब साक्षी महाराज से यूपी सीएम चेहरा के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि मुख्यमंत्री के लिए उनका चेहरा बुरा नहीं है।
BJP मुख्यमंत्री पद के बहुत सारे दावेदार खड़े हो रहे हैं। गोरखपुर में सांसद तथा हिंदू युवा वाहिनी के संरक्षक योगी आदित्यनाथ के साथ ही सांसद वरुण गांधी के समर्थकों ने भी भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर अभियान छेड़ा था।
इन दिनों वरुण गांधी के समर्थक शांत हैं, लेकिन आदित्यनाथ के समर्थक अपना अभियान जारी रखे हैं। चेहरों को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का भी नाम सुर्खियों में आ चुका है।
अब देखना ये दिलचस्प होगा कि यूपी में BJP किसी चेहरे पर चुनाव लड़ती है या फिर अन्य राज्यों की तरह यहां भी प्रधानमंत्री के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा।