“यूपी उपचुनाव की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है। चंद्रशेखर ने बुलडोजर कार्रवाई पर हमला करते हुए कहा कि 2027 में बुलडोजर को वहीं भेज दिया जाएगा, जहां से आया है। मिर्जापुर में राजभर ने एकता का संदेश देते हुए विपक्ष को घेरा। वहीं मैनपुरी में जयवीर सिंह ने सपा पर निशाना साधा।“
लखनऊ। यूपी उपचुनाव का माहौल लगातार गरमाता जा रहा है, और नेताओं के तीखे बयानबाजी के बीच चुनावी जंग दिलचस्प होती जा रही है। मुजफ्फरनगर में आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने बुलडोजर नीति पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। चंद्रशेखर ने कहा, “बुलडोजर को वहीं भेज दिया जाएगा जहां से आया है। 2027 में हम बुलडोजर वालों को जवाब देंगे। अब बांटने वालों का समय पूरा हो गया है, जनता हमें ताकत देगी तो व्यवस्थाएं बदलने का काम करेंगे।”
READ IT ALSO :यूपी के सबसे बड़े खनन घोटाले में बड़ा खुलासा, जानिए सरकार ने क्यों रोकी सीबीआई की कार्रवाई!
उधर, मिर्जापुर में यूपी के मंत्री ओपी राजभर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “भगवान ब्रह्मा ने कहा है, ‘संघे शक्तिः कलियुगे।’ यही संदेश हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दे रहे हैं कि एकता में रहेंगे तो दंगे नहीं होंगे। सपा सरकार में 815 दंगे हुए, जबकि कांग्रेस सरकार में यह रिकॉर्ड टूट गया।”
मैनपुरी में भाजपा के मंत्री जयवीर सिंह ने सपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बौखलाहट सपा की टूटन को दिखा रही है। उन्होंने कहा, “सपा का समाजवादी आधार खत्म हो गया है। नौ की नौ सीटें बीजेपी जीतने जा रही है, क्योंकि करहल में भाजपा को यादव समाज का समर्थन मिल रहा है।”
इस चुनावी मुकाबले में जनता का समर्थन पाने के लिए नेता बयानबाजी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया पर भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि “अब क्या भाजपा सरकार खुद पर बुलडोजर चलवाएगी?”
विश्ववार्ता परिवार की तरफ से आप सभी को “छठ पूजा” की हार्दिक शुभकामनाएँ”
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए विश्ववार्ता पर बने रहें…..
रिपोर्ट – मनोज शुक्ल