Thursday , January 9 2025

UP को मिला चुनावी तोहफा, 300 परियोजनाओं को हरी झंडी

ami-cm-akhileshलखनऊ। यूपी CM अखिलेश यादव  डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की 300 विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा उच्च स्तरीय कैंसर संस्थान का भी लोकार्पण करेंगे। 

आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार कार्यक्रम संस्थान परिसर में तथा संस्थान के शहीद पथ स्थित मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय परिसर में सम्पन्न होंगे। लोकार्पण की जाने वाली परियोजनाओं की कुल लागत 24363.06 लाख रुपए तथा शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं की कुल लागत 97933.86 लाख रुपए है।

लोकार्पण की जाने वाली परियोजनाओं में गोमती नगर विस्तार योजना में नवनिर्मित 200 शैय्यायुक्त मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय, संस्थान के वर्तमान परिसर में रेजिडेण्ट्स हॉस्टल, नर्सेज हॉस्टल, डीएसए मशीन, सिमुलेशन लैब , किडनी ट्रान्सप्लाण्ट यूनिट, न्यूरो-आईसीयू , सोलर प्लाण्ट, कार्डियोलॉजी विभाग, आईसीयू एवं क्रिटिकल केयर विभाग तथा एपिलेप्सी मॉनिटरिंग यूनिट शामिल हैं।

मुख्यमंत्री सीजी सिटी स्थित उच्च स्तरीय कैंसर संस्थान का लोकार्पण करेंगे। इस परियोजना की कुल लागत 854.51 करोड़ रुपए है। उन्होंने बताया कि यह 100 एकड़ क्षेत्र में विस्तारित अति विशिष्टता वाला कैंसर चिकित्सा संस्थान है।  संस्थान में कैंसर के उपचार के लिए जरूरी सभी चिकित्सा सुविधाओं के साथ छह लीनियर एक्सलेटर मशीन, ब्रेची थेरेपी, पीईटी, सीटी, गामा कैमरा, एक्सरे सिम्यूलेटर, सीटी सिम्यूलेटर, दो एमआरआई, दो सीटी स्कैन, दो एक्सरे मषीन, मेमोग्राफी, बोन डैन्सिटोमीटर, ओपीजी, छह अल्ट्रासाउण्ड, ईको, टीएमटी, ईईजी एवं ईएमजी से युक्त होगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com