नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को आखिरी दिन था और जैसी आशंका थी, उसी अनुरूप संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा भी शुरू हो गया।
राज्यसभा में हंगामा थमता न देख सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। शोर-शराबे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई और इसके बाद सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से जारी रही। इस दौरान सदन ने ‘निशक्त व्यक्ति अधिकार विधेयक 2016’ पर बहस भी की और इसके बाद इसे पास भी कर दिया। हालांकि इसके बाद सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
शीतकालीन सत्र का अधिकतर समय नोटबंदी के कारण हंगामे की भेंट चढ़ चुका है। इसके अलावा ममता बनर्जी की सुरक्षा में चूक, पश्चिम बंगाल में सेना की तैनाती, पीएम मोदी पर व्यक्तिगत भ्रष्टाचार में लिप्त होने और वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले व किरण रिजिजू के कथित तौर पर घोटाले में शामिल होने के आरोपों ने रही-सही कसर पूरी कर दी है।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद की अगुवाई में सभी 16 पार्टियों के प्रतिनिधियों की हुई बैठक में इन सबका कहना था कि सरकार ने नोटबंदी पर अपनी नाकामी छुपाने के लिए संसद में बहस नहीं होने दी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal