नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया है। पेट्रोल की कीमत में 2.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 1.79 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
नई दरें शुक्रवार आधी रात से लागू हो जाएंगी। पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर फैसला 15 दिसंबर को होना था।
इससे पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पांच बार इजाफा हो चुका है। 31 अगस्त को पेट्रोल की कीमत में 3.38 रुपए प्रति लीटर का इजाफा, 15 सितंबर को पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा, 1 अक्टूबर को पेट्रोल की कीमत में 58 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी।
15 अक्टूबर को भी पेट्रोल के दाम जहां 1.34 रुपए प्रति लीटर बढ़े थे तो डीजल के दाम में 2.37 रुपए का इजाफा किया गया था। 5 नवंबर को भी पेट्रोल की कीमत 89 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 86 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया गया था।