वाशिंगटन/मास्को। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहली बार फोन पर बात की और दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य करने एवं आतंकवाद से पैदा हो रहे खतरे से निपटने को लेकर एक सुर में हुए।
ट्रंप ने एक बयान में कहा कि पुतिन ने ‘‘ऐतिहासिक चुनाव जीतने पर बधाई देने के लिए’’ उन्हें फोन किया। दोनों नेताओं ने साझे खतरों, रणनीतिक आर्थिक मामलों एवं अमेरिका-रूस के ऐतिहासिक संबंधों समेत विभिन्न मामलों पर चर्चा की।
पुतिन ट्रंप को पिछले बुधवार को सबसे पहले बधाई देने वाले नेताओं में शामिल हैं। उन्होंने ट्रंप के विजेता बनने के करीब एक घंटे बाद उन्हें टेलीग्राम भेजा लेकिन दोनों ने इससे पहले न तो मुलाकात की और न ही बातचीत की।
ट्रंप के सत्ता दल ने एक बयान में कहा, ‘‘नवनिर्वाचित ट्रंप ने राष्ट्रपति पुतिन से कहा कि वह रूस एवं रूस के लोगों के साथ मजबूत एवं स्थायी संबंध स्थापित करने के बहुत इच्छुक हैं।’’ क्रेमोलिन ने कहा कि पुतिन एवं ट्रंप ने दोनों देशों के बीच ‘‘अत्यंत असंतोषजनक स्थिति’’ को रेखांकित किया और ‘‘उन्हें सामान्य बनाने के लिए संयुक्त रूप से सक्रिय कार्य करने की आवश्यकता की घोषणा की।’’
दोनों देशों के बीच हालिया वर्षों में संबंधों में कड़वाहट आई है जबकि आठ साल तक राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालने वाले ओबामा ने रूस के साथ संबंधों में सुधार की अपील की थी।
रूस एवं अमेरिका उत्तर कोरिया एवं ईरान जैसे मसलों पर एक साथ काम कर रहे हैं लेकिन सीरिया के मामले पर दोनों में खुले तौर पर मतभेद की स्थिति बनी हुई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal