लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। नया समय 24 अप्रैल 2025 से लागू हो चुका है।
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अब छात्रों के लिए विद्यालय का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा। वहीं, शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।
Read it also :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में फ्लड स्टीयरिंग कमेटी की बैठक संपन्न
विद्यालयों में प्रतिदिन प्रार्थना सभा या योगाभ्यास सुबह 7:30 से 7:40 बजे के बीच आयोजित होगा, जबकि मिड डे मील का समय 10:00 से 10:15 बजे तक निर्धारित किया गया है।
प्रदेश में बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है। यह आदेश सभी परिषदीय व मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों पर भी लागू किया गया है।
शिक्षा विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।