लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की कल लखनऊ में हुयी की परिवर्तन महारैली को फ्लाप करार देते हुए बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने कटाक्ष किया कि रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के चेहरे का नूर उतरा हुआ था।
मायावती ने कहा कि मोदी ने राज्य विधानसभा चुनाव का शंखनाद होने से पहले ही कल की रैली में अपनी पार्टी की हार स्वीकार कर ली। इसीलिए उन्हे कहना पडा कि चुनाव हार जीत के लिए नहीं बल्कि जिम्मेदारी के लिए लड़ा जायेगा।
मोदी को पता लग गया है कि उत्तर प्रदेश की जनता चुनाव में उन्हें हराने जा रही है। रैली में मोदी और शाह के चेहरे का नूर उतरा हुआ था। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में मायावती का नाम लिए बगैर कटाक्ष किया था कि नोटबन्दी से कुछ लोग अपने पैसे को ठिकाने लगाने में लगे हैं और उनके चेहरे का नूर उतर गया है।