Monday , December 16 2024
Farmers protest statement, Vinesh Phogat statement, Prime Minister Modi criticism, Khanouri Border protest, Emergency-like situation statement, किसान आंदोलन बयान, विनेश फोगाट बयान, प्रधानमंत्री मोदी आलोचना, खनौरी बॉर्डर प्रदर्शन, आपातकाल स्थिति बयान, Vinesh Phogat, Farmers Protest, Jagjeet Singh Dallewal, Prime Minister Modi speech, Emergency-like situation, Congress leader Vinesh Phogat, विनेश फोगाट, किसान आंदोलन, जगजीत सिंह दल्लेवाल, प्रधानमंत्री मोदी भाषण, आपातकाल जैसी स्थिति, कांग्रेस नेता विनेश फोगाट,
विनेश फोगाट

विनेश फोगाट ने कहा: देश में आपातकाल जैसी स्थिति, समाधान जरूरी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और प्रसिद्ध खिलाड़ी विनेश फोगाट ने खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में भाग लेते हुए गंभीर बयान दिया। उन्होंने कहा कि देश में आपातकाल जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, और सरकार को इस समस्या का समाधान तुरंत निकालना होगा। विनेश ने किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल का समर्थन करते हुए कहा कि वह दूसरों के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।

विनेश फोगाट ने अपने बयान में कहा, “किसान आंदोलन में भाग ले रहे लोग अपने जीवन को जोखिम में डालकर यह संघर्ष कर रहे हैं, और मैं पूरे देश के नागरिकों से अपील करती हूं कि वे इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लें।” उन्होंने यह भी कहा कि “देश में जो स्थिति बन गई है, वह आपातकाल जैसी है। अगर यह जल्द समाधान नहीं हुआ, तो देश में और अधिक संकट बढ़ सकता है।”

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी बड़े-बड़े भाषण देते हैं, जैसे कि उन्होंने हाल ही में संसद में दिया था, लेकिन अब समय आ गया है कि वे भाषण देने के अलावा कुछ ठोस कदम उठाएं। उनका मानना है कि केवल बयान देने से समस्या का समाधान नहीं होगा।

विनेश फोगाट ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए किसानों के संघर्ष को देश के लिए जरूरी बताया। उनका कहना है कि यह आंदोलन सिर्फ किसानों का नहीं, बल्कि पूरे देश के हित में है और सरकार को इसका शीघ्र समाधान निकालना चाहिए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com