मुम्बई । चाइनीज कंपनी वीवो ने बाजार में ओप्पो को चुनौती देने के लिए अपना नया स्मार्टफोन V5 लॉन्च करने की तैयारी में है जो एक कैमरा फोन होगा। रिपोर्ट के मुताबिक इसमे 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा और यह दो कलर वैरिएंट- गोल्ड और रोज गोल्ड के साथ लॉन्च हो सकता है।
दिलचस्प बात यह है कि इसके रियर में 13 मेगापिक्सल कैमरा होगा जो फ्रंट से कम है। हालांकि इसमें एलईडी फ्लैश के साथ फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस जैसे फीचर्स होंगे जिसके जरिए बेहतरीन फोटोग्राफी की जा सकेगी। इस हैंडसेट में 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 4GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी। 1.5GHz ऑक्टाकोर क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर होगा. इसकी संभावित कीमत 25 हजार रुपये है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal